ग्वालियर - हैदराबाद में हुई घटना को लेकर जहां पूरा देश आग बबूला हो रहा है। इसकी चिंगारी ग्वालियर में भी देखने को मिली जहां ग्वालियर की सभी अलग-अलग समाजसेवी संस्था सुबह 8:00 बजे सारे काम छोड़ कर थाटीपुर पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुई जहां से थाटीपुर चौराहा,यूनिवर्सिटी चौराहा, पड़ाव होते हुए फूलबाग चौराहे तक एक विशाल रैली के रूप में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए हाथों में तख्तियां लिए चल रहे थे वह गगनभेदी नारों के साथ कि "प्रियंका को न्याय मिले" "बलात्कारियों को फांसी हो "" नारों के साथ वह अपनी बात हाथों में तख्तियां लेकर नम आंखों से चल रहे थे वही समापन पर लोगों ने एवं समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपनी अपनी बात रखी जिसमें एडवोकेट शिल्पा डोंगरा ने कहा कि अगर ग्वालियर में ऐसी कोई घटना होती है तो हम वकील लोग उस बलात्कारी का केस नहीं लड़ेंगे।
वही डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने कहा कि जब रातों-रात कानून बन सकते हैं रातों रात नई नीतियां आ सकती हैं और बलात्कारियों ने जब अपना गुनाह कबूल कर लिया है तो देरी किस बात की है उन्हें फांसी की सजा शीघ्र अति शीघ्र होनी चाहिए ।
वही अपनी बात कहते हुए वर्षा तिवारी ने कहा कि अपनी बहनों को तो हम बहन की नजर से देखते हैं मगर जब घर से निकलते हैं तो हमारी नजरें बदल जाती हैं और हम दूसरे की बहू बेटियों पर बुरी नजर डालते हैं इससे पहले हमें घर से ही बदलना होगा और लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी।
वही राखी जाटव ने कहा कि कपड़े हमें बदलने की जरूरत नहीं है अगर बदलना ही है तो लोग अपनी मानसिकता बदलें और दूसरों की बहू बेटियों पर बुरी नजर डालना छोड़ें इसी क्रम में आक्रोश व्यक्त करते हुए काजल कुशवाह ने कहा कि बलात्कारी किसी धर्म का नहीं होता किसी जाति का नहीं होता उसकी मानसिकता विकृत होती है जब वह इस घटना को अंजाम देता है तो निश्चित तौर पर वह नशे की हालत में ही होता होगा हमें उन अपराधियों के साथ-साथ उस नशे को भी दोषी मानना चाहिए जिसको करने के बाद लोग अपना आपा खो देते हैं वही कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में स्कूल कॉलेज की बच्चियां ,समाजसेवी एकत्रित होकर अपना रोष व्यक्त करते रहे
साथ ही भूपेन्द्र प्रेमी,रजनी तोमर,पूजा राणा,
आकाश तिवारी,अक्षत चतुर्वेदी, ध्रुव प्रताप सिंह,राहुल परिहार,आकांशा,सहित सेंकडो छत्राए उपस्थित थी।
हत्त्यारो को फांसी दो के गगन भेदी नारों के साथ निकाला पैदल मार्च
Featured Post
कोरोना का कहर
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...
-
ग्वालियर चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में सिंधु सोशल एवं कल्चर सोसायटी द्वारा सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस सुपर स्पेशलिटी मेड...
-
ग्वालियर, १ मार्च को शहर के बेजाताल में एक बार फिर शाही अन्दाज़, भव्य परिधानो का सिलसिला दोहराया जायेगा । पहली बार एक ऐसे फ़ैशोंन शो का आ...
-
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है, पूरेे विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 13 लाख के पार हो चुका है, तथा मरने वाले ल...
-
यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या खो गया है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, केंद्रीय संचार और सूचना विभाग द्वारा पिछले दिनों एक पोर्टल...
-
ग्वालियर, कंपू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खजांची बाबा की दरगाह के पास राजीव नगर में पैसों की लेनदेन पर चली गोली, गोली लगने के एक युवक क...