भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे 20 वर्षीय खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो कि वर्ष 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था। बता दें कि वह चोट इतनी गहरी थी कि इस खिलाड़ी को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था|
बात कर रहे हैं मुंबई के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की, बता दें कि चोट से उबरने के बाद पृथ्वी शो डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे, और उन्हें बीसीसीआई ने सस्पेंड करते हुए 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की हिदायत दी थी। दोस्तों पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम से बाहर हुए लगभग 14 महीने हो चुके हैं, और अब वे फिट है ।
वैसे रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों की उपस्थिति में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना तो मुश्किल होगा, लेकिन आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हो सकती हैं। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने शानदार वापसी करते हुए 67 रनों की पारी खेली हैं|